इरकूटस्क रूस के साइबेरिया प्रदेश में अ. ५२ ३६ उ. तथा दे. १०४ १० पू. में स्थित एक नगर है। यह येनीसी की सहायक अंगारा नदी के दाहिने किनारे पर, समुद्र से १,४८० फुट की ऊँचाई पर स्थित है इसका उपनगर ग्लाजकोवस्को नदी के बाएँ तट पर है तथा इन दोनों के बीच ६३० गज लंबा पुल है। इरकूटस्क नगर का नामकरण इरकूट नदी के आधार पर हुआ है जो अंगारा में बाई ओर से मिलती है। उचित भौगोलिक स्थिति के कारण ही नगर चीन, अमूर प्रदेश, लीना की स्वर्णखदानों तथा समूर क्षेत्रों से होनेवाले व्यापार का केंद्र बना हुआ है। इसी कारण यह साइबेरिया प्रदेश का प्रमुख नगर है। इसकी जनसंख्या सन् १९७० ई. में ४,५१,००० थी। यहाँ का औसत ताप जनवरी में ५.४ फा., जुलाई में ६५.१ फा. तथा औसत वार्षिक वर्षा १४.५ इंच है। यहाँ के मुख्य उद्योग धंधे लकड़ी चिराई, आटा, चमड़ा, ऊर्णाजिन (फ़र) तैयार करना, भेड़ की खाल के कोट तथा मद्य बनाना आदि हैं। नगर सुंदर ढंग से बसा हुआ है। (श्या.सुं.श.)
Hindi Title