( जल Definition in Hindi) 1. जल - (पुं.) (तत्.) - सामान्य अर्थ पानी; साफ पानी जो पीने के काम आ सके। रसायन विज्ञान के अनुसार रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन पारदर्शी द्रव (तरल पदार्थ) जो हाइड्रोजन के दो अणुओं ओर ऑक्सीजन के एक अणु से मिलकर बनता है। यह द्रव पदार्थ वर्षा के रूप में बादलों से पृथ्वी पर बरसता है। इसकी प्रकृति जमकर हिम बन जाने और उबल कर भाप बन जाने की होती है।