जल संदूषण क्या है (What is Water-contamination in Hindi) - जल संदूषण (सम्+दूषण) - (पुं.) (तत्.) - स्वच्छ जल में गंदे जल या गंदगी के मिलने (जिनमें से एक खराब हो और दूसरी अच्छी) के परस्पर मिल जाने या मिला दिए जाने के फलस्वरूप अच्छे जल में आ गया दोष। जैसे: नदी के स्वच्छ जल में गंदे नालों का पानी मिल जाने पर स्वच्छ जल दूषित हो जाता है। तु. अपमिश्रण। संसर्गजन्य दोष, संपर्कगत दोष, संपर्कगत दोष। Water-contamination