जलग्रहण क्षेत्र या बेसिन (Catchment area or basin)

Submitted by Hindi on Wed, 05/04/2011 - 14:06
वह सम्पूर्ण क्षेत्र जिसका प्रवाहित जल किसी एक नदी या सरिता में पहुँचता है, उस नदी का ग्रहण क्षेत्र कहलाता है। ( अपवाह बेसिन या अपवाह क्षेत्र)।

जहां इसका संबंध जलभृत से है इसका आशय उसका अंतर्गृहीत क्षेत्र और उसे जल प्रदान करने वाले सभी क्षेत्रों से है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -

शब्द रोमन में
Jalgrhan chetra ya basin