जलस्तर परिभाषा (Water Level Definition in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Sat, 05/14/2022 - 08:25

जलस्तर - (पुं.) (तत्.) - शा.अर्थ पानी का स्तर, पानी की सतह।

जलस्तर परिभाषा (Water Level Definition in Hindi) 1. समुद्र के जल की सामान्य सतह। उदा. यदि तापमान में यों ही बढ़ोतरी होती रही तो अंटार्कटिका की बर्फ पिघलती रहेगी और समुद्र का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कई द् वीप समुद्र के गर्भ में समा जाएँगे।

जलस्तर परिभाषा (Water Level Definition in Hindi) 2. भूमि के गर्भ में जल की सतह। उदा. पिछले दो वर्षों से पर्याप्‍त वर्षा न होने के कारण भूमि के नीचे का जलस्तर काफी नीचे चला गया है।