ज्वार मुहाना

Submitted by Hindi on Fri, 08/12/2011 - 17:21
ज्वार मुहाना साधारणतया नदी के उस भाग को कहते हैं जिसमें ज्वार आता है। परंतु सही अर्थ में ज्वार मुहाना शब्द उस नदी के लिये प्रयुक्त होता है जिसका एक ही मुहाना हो और मुहाने का स्वरूप अंग्रेजी के वी (V) अक्षर के आकार का हो और जो समुद्र की ओर सबसे अधिक चौड़ा हो। टेम्स तथा सेवर्न नदियों के मुहाने इसके उदाहरण हैं। हुगली नदी में भी ज्वार आता है, परंतु यह गंगा की एक शाखा है, अत: इसके मुहाने को ज्वार मुहाना नहीं कहा जा सकता। ज्वार मुहाने में ज्वार भाटे के कारण नदी जो भी तलछट अपने साथ बहाकर लाती है, इकट्ठा नहीं होने पाता और मुहाने की गहराई अपेक्षाकृत अधिक रहती है। संसार में प्राय: सभी बड़े बड़े बंदरगाह नदी के ज्वार मुहाने पर स्थित हैं।

ज्वार मुहाना नदी के निचले भाग के धँस जाने के कारण, या नदी और ज्वार भाटा के लगातार संमिलित कटाव के कारण, सँकरे मुहाने चौड़े हो जाने से बनता है। [उजागर सिंह]

Hindi Title


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -