झेलम नदी हिमालय के शेषनाग झरने से प्रस्फुटित होकर कश्मीर में बहती हुई पाकिस्तान में पहुंचती है और झांग मघियाना नगर के पास चिनाब में समाहित हो जाती है। यह नदी 2,130 किलोमीटर तक प्रवाहित होती है। नैसर्गिक सौंदर्य की इस अनुपम कश्मीर घाटी का निर्माण झेलम नदी द्वारा ही हुआ है।
कश्मीर जाने वाले पर्यटकों को झेलम नदी के किनारे पर लगे हुए हाउस बोटों की पंक्ति जिनमें बड़ी-बड़ी वुडकट एवं पेपर मैशी की दुकानें भी शामिल हैं, आकर्षित करती हैं, साथ ही उसके वक्षस्थल पर मस्ताचाल में तैरते हुए हंसों की कतार के समान शिकारों की पंक्तियां तो सम्मोहित कर लेती हैं।
कश्मीर जाने वाले पर्यटकों को झेलम नदी के किनारे पर लगे हुए हाउस बोटों की पंक्ति जिनमें बड़ी-बड़ी वुडकट एवं पेपर मैशी की दुकानें भी शामिल हैं, आकर्षित करती हैं, साथ ही उसके वक्षस्थल पर मस्ताचाल में तैरते हुए हंसों की कतार के समान शिकारों की पंक्तियां तो सम्मोहित कर लेती हैं।
Hindi Title
झेलम नदी
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -