Source
डेली न्यूज एक्टिविस्ट, 28 जून 2014
लखनऊ। गोमती नदी प्रदूषणमुक्त हो इसके लिए एक बैठक हुई। जिसमें लखनऊ महापौर डॉ. दिनेश शर्मा ने आदि गंगा मां गोमती को अविरल धारा में बहने एवं प्रदूषणमुक्त रखने के लिए विचार व्यक्त किए। बैठक में दिवाकर त्रिपाठी, रेखा गुप्ता, डॉ. आरके सिंह, अतिरिक्त मुख्य वैज्ञानिक वाप्कोस लि. भारत सरकार का उपक्रम, एसके सिन्हा, अधीक्षण अभियंता केन्द्रीय जल आयोग, एसके जैन, परियोजना प्रबंधक नगर निगम, डीके गुप्ता, परियोजना प्रबंधक गोमती प्रदूषण नियंत्रण ईकाई उप्र जल निगम, डीएन यादव, परियोजना प्रबंधक गोमती प्रदूषण नियंत्रण इकाई उप्र जल निगम, रघुवेंद्र कुमार, सचिव जलकल विभाग, रविंद्र कुमार, पेयजल विशेषज्ञ सेवानिवृत्त राज्य जल संसाधन अभिकरण, डॉ. वेंकटेश दत्ता, पर्यावरण विज्ञान विभाग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, कृष्ण जी उपस्थिति रहे।