कौका (Cauca) दक्षिणी अमरीका के कोलंबिया प्रेदश में मैगडालीना की सहायक नदी जो इंडीज पर्वत के बीच मध्य कॉर्दियेरा से निकलकर 600 मील उत्तर की ओर 150 मील लंबी और 20 मील चौड़ी घाटी बनाती है। यहाँ नदी की सतह एवं उच्चतम कार्दियेरा शिखर की ऊँचाई से लगभग 300 फुट का अंतर है। यह नदी मैगडालीना में उत्तर से आकर मिलती है। व्यापार की दृष्टि से यह नदी अधिक उपयोगी नहीं है; केवल इसके निचले भाग में ही व्यापार हो सकता है। वर्षा की अधिकता एवं जलवायु की अनुकूलता के फलस्वरूप इसकी घाटी में विभिन्न प्रकार की कृषि होती है और वह रमणीय तथा स्वच्छ है। इस भू-भाग में सोने की अनेक खानें हैं। (विजयराम सिंह)
Hindi Title
कौका
विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -
बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -
2 -
3 -