किरोवोग्राद

Submitted by Hindi on Wed, 08/10/2011 - 09:31
किरोवोग्राद रूस के उक्रेन क्षेत्र में इंगुल नदी के तट पर स्थित नगर (स्थिति 48.32 उत्तर अक्षांश तथा 32.18 पूर्व देशांतर)। इसकी स्थापना सन्‌ 1754 में हुई थी। उस समय महारानी एलिजाबेथ के नाम पर इसका नाम एलिजाबेथग्राड रखा गया था। बाद में बोल्शेविक नेता जिवोवीव के नाम पर यह जिवोवियिस्क हुआ। अब इसका नाम किरोवाग्राद है। यह नगर ऊँचे तथा नीचे दो भिन्न धरातलों पर स्थित है और एक बाजारी कस्बे के रूप में विकसित हुआ है। यहाँ मदिरा, साबुन तथा ईटं तैयार करने, लकड़ी चीरने, धातु गलाने, कृषि संबंधी यंत्र और मखोरका तंबाकू बनाने के उद्योग धंधे विकसित हैं।(शांतिलाल कायस्थ)

Hindi Title


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -