कोरोना के कहर से चीन में पहली बार कम हुआ वायु प्रदूषण

Submitted by Shivendra on Wed, 03/11/2020 - 12:51

NASA द्वारा जारी की गई चीन के घटते वायु प्रदूषण की तस्वीर।NASA द्वारा जारी की गई चीन के घटते वायु प्रदूषण की तस्वीर।

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल चुका है। दुनिया भर में फैला कोरोना कोहराम मचा रहा है। इसके 1 लाख 19 हजार 235 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। इनमें से 70 हजार 877 मामले क्लोस्ड कर दिए गए हैं, यानी इनका उपचार कर इन्हें ठीक कर दिया गया है। हांलाकि करीब 4300 लोगों की इनमें से मौत हो चुकी है। 48 हजार 358 लोग अभी भी करोना से प्रभावित हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इनमें से 12 प्रतिशत यानी 5 हजार 747 लोगों की हालत गंभीर है। कारोना से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन है, यहां 80 हजार 783 लोगों को इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। जिनमें से 3 हजार 158 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं इटली, इरान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, यूएसए भी कोराना से बुरी तरह प्रभावित हैं। आलम ये है कि विश्व के 109 देशों में कोरोना पहुंच गया है, लेकिन कहते हैं कि हर तस्वीर के दो पहलू होते हैं। वैसे ही कोरोना वायरस का भी है। कोरोना की वजह से भले ही चीन में हाहाकार मचा है, लेकिन कोरोना से चीन में वायु प्रदूषण काफी हद तक कम हो गया है। 

भले ही दुनिया कोरोना से जंग में जुटी है, लेकिन कुछ दिनों पहले तक हर देश वायु प्रदूषण से जंग लड़ रहा था। चीन का वायु प्रदूषण तो हमेशा से सुर्खियों में ही रहता था। बढ़ता वायु प्रदूषण चीन के लिए एक भीषण समस्या बन चुका था। हर साल दस लाख से अधिक लोगों को यहां वायु प्रदूषण के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ता था, तो वहीं चीन की अर्थव्यवस्था को 267 बिलियन युआन (करीब 26700 करोड़) नुकसान उठाना पड़ रहा था। वायु प्रदूषण से जंग के लिए चीन ने कई उपाय किए। विश्व का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर टाॅवर लगाया। साथ ही प्लास्टिक को भी प्रतिबंधित करने सहित कई अन्य उपाय किए। उद्योगों पर लगाम कसनी शुरू की, लेकिन धरातल पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा और अंतरिक्ष से चीन के आसमान के ऊपर हमेशा बादलों के रूप में प्रदूषित धुंआ ही दिखाई देता रहा, लेकिन कोरोना वायरस के कारण कुछ ही दिनों में चीन के आसमान से प्रदूषण हट गया है। 

तीन साल पहले ऐसा दिखता था बीजिंग।
तीन साल पहले ऐसा दिखता था बीजिंग। फोटो - South China Morning Post प्रदूषण साफ होने के बाद अब ऐसा दिख रहा है बीजिंग।प्रदूषण साफ होने के बाद अब ऐसा दिख रहा है बीजिंग। फोटो - South China Morning Post

चीन से प्रदूषण हटने का खुलासा नासा ने हाल ही में कुछ तस्वीरे जारी कर किया है। ट्विटर पर नासा ने चीन की दो तस्वीरें जारी कर लिखा कि प्रदूषण निगरानी उपग्रहों ने चीन के नाइट्रोजन डाइऑक्साइड में भारी कमी का पता लगाया है। ये इस बात के प्रमाण है कि यह बदलाव कोरोना वायरस के बाद आई आर्थिक मंदी से जुड़ा है। दरअसल चीन में 60 हजार से ज्यादा छोटे बड़े उद्योग हैं। तो वहीं 340 मिलियन वाहन हैं, जिनमें 240 मिलियन कार हैं, जबकि 6 हजार से ज्याद एयरक्राफ्ट हैं। इन सभी के कारण चीन की हवा काफी प्रदूषित हो गई थी। लोगों का खुली हवा में सांस लेना तक दूभर था, लेकिन कोरोना के कारण चीन के कई अहम शहरों में लाॅकडाउन है। परिवहन को नियमित कर दिया गया है। हवाई और ट्रेन सेवा निरस्त हैं। एक शोध में पता चला कि बीते दो हफ्तों में चीन के कार्बन उत्सर्जन में करीब 100 मिलियन टन की कमी आई है। नासा द्वारा जारी तस्वीरों में भी जनवरी से फरवरी माह के बीच नाइट्रोन डाइऑक्साइड का स्तर गिरता दिखाया गया है। ऐसे में भले कोरोना से दुनिया विचलित और सहमी हुई है, लेकिन इस आत्मघाती वायरस दुनिया को वायु प्रदूषण का समाधान भी बता दिया है। जिसका उदाहरण चीन का साफ आसमान है, लेकिन अब देखना ये होगा कि कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में विभिन्न देश क्या क्या उपाय करते हैं। 

NASA द्वारा जारी की गई चीन के घटते वायु प्रदूषण की तस्वीर।NASA द्वारा जारी की गई चीन के घटते वायु प्रदूषण की तस्वीर। फोटो - South China Morning Post


लेखक - हिमांशु भट्ट (8057170025)

TAGS

corona virus, corona virus india, corona virus china, effect of cororna virus, corona virus origin, corona virus cases in india, corona virus kya hai, corona virus cases in china, corona virus symptoms, corona virus cure, corona virus and air pollution, corona virus decreases china air pollution, NASA shows corona images, air pollution, air pollution in china, air pollution deaths in china, china mein vayu pradushan, corona virus disease, COVID 19, severe acute respiratory syndrome coronavirus 2, SARS-CoV-2, merse corona virus, sarc corona virus, human corona virus, human corona virus NL63, Human Corona Virus 229E, Murine coronavirus, Porcine epidemic diarrhea virus,  Alphacoronavirus 1, Miniopterus bat coronavirus HKU8, Bulbul coronavirus HKU11, Hedgehog coronavirus 1, types of corona virus, different types of corona virus.

.