कठिन शब्द

Submitted by Hindi on Fri, 02/17/2017 - 16:04
Source
बाँधों, नदियों एवं लोगों का दक्षिण एशिया नेटवर्क (सैण्ड्रप), द्वारा हिन्दी मार्गदर्शिका प्रकाशित, जून 2007

जलाशय (Reservoir) : जब बाँध बनता है तो उससे निर्मित होने वाली झील।

बड़े बाँध (Large Dam) : आइकोल्ड के मुताबिक जिस बाँध की ऊँचाई नींव से लेकर 15 मीटर से अधिक हो।

अपस्ट्रीम (Upstream) : बाँध के ऊपर का या पीछे वाले इलाके, जिसमें जलाशय एवं उससे पीछे स्थित इलाके शामिल होते हैं।

डाउनस्ट्रीम (Downstream) : बाँध के बाद का या नीचे नदी का इलाका।

फील्ड सर्वेक्षण (Field survey) : लोगों से बात करके एवं चीजों व स्थानों को सीधे देखकर जानकारी इकट्ठा करना।

विस्थापन (Displacement) : लोगों को अपने घरों एवं जमीनों से हटाना।

पुनर्वास (Resettlement) : बाँधों को बनाने के लिये लोगों को हटाकर नये या मौजूदा अन्य गाँवों में ले जाना।

क्षतिपूर्ति या मुआवजा (Compensation) : लोगों को हुई क्षति के बदले दिये जाने वाले धन या अन्य वस्तु।

डीकमीशन (Decommission) : बाँध को हटा देना या उसका इस्तेमाल रोकना। इसमें बाँध के ढाँचे को बदलना, बाँध के दरवाजे को हमेशा के लिये खोलना या बाँध को हटाना शामिल है।

पुनर्संचालन (Re-operation) : नदी को ज्यादा प्राकृतिक तरीके से बहने देने के लिये बाँध के संचालन में बदलाव करना।

क्षति-पूर्ति (Repararations) : मौजूदा बाँधों की वजह से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति या क्षति की भरपायी के लिये दिया जाने वाला धन या अन्य वस्तु।

मिटीगेशन (Mitigation) : बाँध के असर को कम करने के उपाय। इसमें वन्य जीव अभयारण्य बनाना, बाँधों के नीचे के नदी के इलाके में पानी छोड़ना एवं प्रभावित लोगों को धन एवं नयी आजीविका प्रदान करना शामिल हो सकते हैं।

गाद (Sediment) : नदियों द्वारा वहन किये जाने वाले मिट्टी, रेत, धूल एवं पत्थर।

सिस्टोसोमियासिस (Schistomiasis) : स्वच्छ पानी के नहरों, नदियों या झीलों में रहने वाले किसी खास किस्म के जीवाणुओं के सम्पर्क में आने से होने वाली बीमारी।

स्वैच्छिक संस्था [Non-Governmental organization (NGO)] : एक संस्था जो सरकार से स्वतंत्र हो।

अहिंसक सीधी कार्यवाही (Non-violent direct action) : निर्णयकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिये एवं संघर्ष के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिये शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करना।

सार्वजनिक विकास बैंक (Public development bank) : एक अन्तरराष्ट्रीय बैंक, जैसे विश्व बैंक या एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank), जो कि सरकारों या कम्पनियों को विकास के लिये रकम उधार देती हैं। सार्वजनिक विकास बैंक सरकारों द्वारा नियंत्रित होती हैं।

विश्व बाँध आयोग (World Commission on Dams) : बाँधों के प्रदर्शन के अध्ययन, विकल्पों के परीक्षण एवं भावी बाँधों के लिये सिफारिश करने के लिये गठित स्वतंत्र अन्तरराष्ट्रीय आयोग। इसकी अंतिम रिपोर्ट सन 2000 में जारी हुई। इसके बारे में जानकरी www.dams.org पर उपलब्ध है।

आइकोल्ड (ICOLD) : बड़े बाँधों से सम्बन्धित अन्तरराष्ट्रीय मंच, जो कि बड़े बाँधों के समर्थक समूहों से बना है।

 

बाँध, नदी एवं अधिकार

(इस पुस्तक के अन्य अध्यायों को पढ़ने के लिए कृपया आलेख के लिंक पर क्लिक करें)

क्रम

अध्याय

1

पुस्तक परिचय - बाँध, नदी एवं अधिकार

2

कठिन शब्द

3

बाँधों के बारे में मूलभूत जानकारियाँ

4

बाँधों के असर

5

विनाशकारी बाँधों के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय आन्दोलन

6

विनाशकारी बाँधों के खिलाफ कैसे संघर्ष करें

7

बाँधों के विकल्प की दिशाएँ