कुबेरनाथ राय

Submitted by admin on Sat, 12/14/2013 - 09:24

(1935-1996)


जन्म-स्थान :


गाजीपुर (उ.प्र.) के मतना गांव।

शिक्षा :


काशी हिंदू विश्वविद्यालय और कोलकाता विश्वविद्यालय में शिक्षा। निबंध लेखक।

प्रमुख कृतियां :


‘प्रियामिल कंठी’ (1968), ‘रसआखेट’ (1970), ‘गंधमादन’ (1972), ‘विवादयोग’ (1973), ‘निषाद बांसुरी’ (1974), ‘पर्णामुकुट’ (1978), ‘महाकवि की तर्जनी’ (1979), ‘कामधेनु’ (1980), ‘मणि पुतुल के नाम’ (1980), ‘मनपावन की नौका’ (1982), ‘फिरात नदी में चंद्रमधु’ (1983)।

1971 में उत्तर प्रदेश सरकार का आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार।

1993 में ‘कामधेनु’ के लिए मूर्तिदेवी पुरस्कार, आजीवन अंग्रेजी के अध्यापक रहे। भारतीय भाषा परिषद् का पुरस्कार।