कवकनाशी परिभाषा (Fungicide definition in Hindi)
कवकनाशी - (वि./पुं.) (तत्.) - कवकों को नष्ट कर देने वाला रासायनिक पदार्थ fungicide उदा. शाक-सब्जियों पर कवकनाशी का छिडक़ाव किया जाता है।
कवक - (पुं.) (तत्.) - निम्नतर पादप वर्ग जिसमें मूल, तना, पत्तियों वाला विभेदन नहीं होता। इसकी कोशिकाओं में पर्णहरित भी नहीं होता, जिसकी वजह से यह प्रकाश संश्लेषण भी नहीं कर सकता। अत: यह भोजन के लिए दूसरे पौधों पर निर्भर रहता है। यह रोगकारी भी है। fungus