खींचना (Meaning and definition in Hindi)
खींचना - - स.क्रि. तद् [प्रा. खंच < कर्षण] 1. किसी वाहन के आगे जुत/जुडकर उसे आगे बढ़ाना। उदा. बैल गाड़ी खींचता है, इंजन रेल को खींचता है। to pull 2. भीतर से बाहर निकालने की क्रिया। उदा. जोश में भरकर उसने म्यान से तलवार खींची, खेत सींचने के लिए आज भी कूओं से पानी खींचा जाता है। 3. कागज या किसी अन्य सतह पर पैंसिल, स्याही आदि से कोई आकृति बनाना। जैसे: रेखा खींचना, 4. पर्दे आदि में पहले से बंद दृश्यावली को खोल देना, केमरे से फोटो खींचना अथवा पहले से दृश्यमान वस्तु को आँखों से ओझल कर देना। जैसे: पर्दा खींचना (खोलना और बंद करना दोनों ही) 5. रुचि लेना बंद कर देना। जैसे: हाथ खींच लेना।