किंगरी रद्दा (String course Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) चिनाई का वह क्षैतिज रद्दा जो सामान्यतः प्रत्येक तल पर दीवार के बाहर निकला रहता है, किंगरी रद्दा कहलाता है। वह रद्दा दीवार की पूरी लम्बाई में बाहर निकला रहता है। इसका मुख्य उद्देश्य वर्षा जल से दीवार के फलक को बचाना है। इससे भवन की सुन्दरता भी बढ़ती है।