कोटरण (Cavitation Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) किसी संवृत (बंद ) नलिका में जब किसी बिन्दु, पर जल का निरपेक्ष दाब जल के वाष्प दाब से कम हो जाता है (प्रवाहित जल के तापमान पर) तो जल से वाष्प निकलने लगती है और वह उबलने लगता है तथा इस लघु दाब क्षेत्र मे बुलबले निर्मित हो जाते हैं। इस क्रिया को कोटरण कहते हैं।