Laccolith in hindi

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 10:51

लैकोलिथः
गुम्बदी आकार का अंतर्वेंधी आग्नेय शैल-पिंड जो परिवेशी संस्तरों के साथ लगभग अनुस्तरी होता है। इसकी छत इस प्रकार से उभरी हुई होती है कि इससे उपरिशायी स्तरों में एक स्पष्ट अपनति-संरचना उत्पन्न हुई प्रतीत होती है। इसका आधार सामान्यतः क्षैतिज होता है परन्तु नीचे की ओर उत्तल (convex) हो सकता है।