लघुकोशिका (Mini cell Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) वह जीवाणु कोशिका जिसमें गुणसूत्र नहीं होता लेकिन अनुलेखन तथा अंतरण के आवश्यक घटक होते हैं। इस छोटी कोशिका का निर्माण उत्परिवर्ती जनक कोशिका के द्वि-खण्डन के समय असममित पट के बनने से होता है और इसमें डाइआक्सीराइबों न्यूक्लिक एसिड (डी.एन.ए.) नहीं होता।