लीलाधर जगूड़ी

Submitted by admin on Sun, 12/15/2013 - 11:34

(1 जून, 1944)


जन्म-स्थान :


टिहरी गढ़वाल।

शिक्षा :


बी.ए., वाराणसी।

साठोत्तरी हिंदी कविता के प्रमुख कवि।

प्रमुख कृतियां :


‘शंखमुखी शिखरों पर’, ‘नाटक जारी है’, ‘भय भी शक्ति देता है’, ‘अनुभव के आकाश में चांद’, ‘इस यात्रा में’, ‘रात अब भी मौजूद है’ और ‘बची हुई पृथ्वी’ (कविता-संग्रह) इत्यादि। अनेक कविताओं का देशी-विदेशी भाषाओं में अनुवाद।

वृत्ति :


उत्तरांचल सरकार में सलाहकार।

साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त व साहित्यिक विदेश यात्राएं।