Lakes of Arunachal Pradesh

Submitted by Hindi on Fri, 01/14/2011 - 10:22
उगते सूरज के प्रदेश अरुणाचल में जहां सूर्य की सर्वप्रथम किरणें प्रदेश को आलोकित करती हैं, वहां दूधिया सफेद जल की झील गंगा का पानी भी झिलमिला उठता है। इटानगर, अरुणाचल की राजधानी का नैसर्गिक सौंदर्य कम आकर्षक नहीं। इस झील का समीपवर्ती हवाई अड्डा तेजपुर है जहां दिल्ली और कोलकाता से गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध है। रेलवे स्टेशन हरमती भी इसके समीप है, जिसके लिए अरुणाचल एक्सप्रेस सुलभ हो जाती है।

ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी किनारे पर बसे गुवाहाटी से 980 कि.मी. दूरी पर तेजपुर नगर जो पौराणिक कथा में ऊषा अनिरुद्ध के संदर्भ में विख्यात है, भी अपने मध्य में एक सुंदर झील से शोभित है।

नगालैंड़ के दक्षिण और मिजोरम के उत्तर में दो दर्जन से अधिक विभिन्न जनजातियों वाले मणिपुर राज्य की राजधानी इम्फाल, खूबसूरत झीलों और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है। झीले के किनारे श्री गोविंदाजी का स्वर्ण मंदिर दर्शनीय है।

Hindi Title

अरुणाचल प्रदेश की झीलें


अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -