लैटेराइट (Laterite Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) यह भूरे लाल रंग की एक कायांतरी मृण्मय शैल है जो कि एक बलुई मृत्तिकाश्म है जिसमें आयरन ऑक्साइड प्रतिशतता अधिक होती है। प्रयोग से पहले इसका संशोधन आवश्यक है। यह निर्माण कार्य में ऐसे स्थानों पर उपयुक्त है जहाँ इस पर जल क्रियाशील होऔर भार अत्यधिक हो। इसको भवन निर्माण व सड़क की गिट्टी आदि बनाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।