लैटेराइट मृदा या लैटोसॉल (Laterite soil Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) मृदा का एक क्षेत्रीय समूह जिसमें सबसे ऊपर बहुत महीन जैव और जैव खनिज की परतें होती हैं जिसके नीचे लाल निक्षालित मृदा होती है और इस मृदा के नीचे काफी अधिक अपक्षीण मृदा रहती है। इसमें जलीय एलुमिना या आयरन ऑक्साइड या दोनों की प्रचुरता होती है और सिलिका की मात्रा बहुत कम होती है। प्रायः इसका रंग गहरा लाल होता है।