Longshore drift in Hindi (बेलांचली वाह)

Submitted by admin on Fri, 05/14/2010 - 12:03

वेलांचली वाह

किसी पुलिन पर तिर्यक रूप से बढ़ने वाली तरंगों के कारण समुद्रतट पर शिंगिल तथा बालू का संचलन। पुलिन पर उद्धावन (swash) से मलवा तिरछा चढ़ जाता है, जबकि पश्च धावन (back wash) के समय कुछ मलवा पीछे तटरेखा के समकोणों पर पुनः जमा हो जाता है। इसलिए तट पर शिंगिल एवं बालू का संचलन सामान्य रूप से होता रहता है।