माखनलाल चतुर्वेदी

Submitted by admin on Mon, 12/09/2013 - 12:08

(4 अप्रैल, 1889-30 जनवरी, 1968)


शिक्षा:


अनौपचारिक।
हिंदी के प्रमुख राष्ट्रीय कवि, नाटककार, निबंधकार व स्वतंत्रता सेनानी-पत्रकार-संपादक।

प्रमुख कृतियां:


‘हिमकिरीटिनी’, ‘हिमतरंगिनी’, ‘माता’, ‘समर्पण’, ‘युगचरण’ (सभी कविता-संग्रहा); ‘कृष्णार्जुन युद्ध’ (नाटक); ‘साहित्य देवता’, ‘अमीर इरादे-गरीब इरादे’ (निबंध); दस खंडों में रचनावली प्रकाशित।

वृत्ति :


साहित्य साधना वपत्रकारिता, कुछ समय के लिए अध्यापकी भी। ‘प्रभा’, ‘कर्मवीर’, ‘प्रताप’ जैसे क्रांतिकारी पत्रों के संपादक रहे।

प्रथम साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्मभूषण सहित राष्ट्रकवि की उपाधि व अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त।