मानिक बच्छावत

Submitted by admin on Sun, 12/15/2013 - 11:29

(11 नवंबर, 1938)


जन्म-स्थान :


कोलकाता।

शिक्षा :


एम.ए. हिंदी, कोलकाता विश्वविद्यालय।
कवि, कला समीक्षक, संपादक।

प्रमुख कृतियां :


‘नीम की छांह’ (1960), ‘एक टुकड़ा आदमी’ (1967), ‘भीड़ का जन्म’ (1972), ‘रेत की नदी’ (1987), ‘एक टुकड़ों मानुष (बांग्ला में अनूदित), ‘पीड़ित चेहरों का मर्म’ (1994) तथा अन्य।

गद्य :


‘जुलूसों का शहर’ (1973), ‘आदम सवार’ (1967)।

संपादन :


‘मॉरीशस की हिंदी कविताएं’ (1970), ‘अक्षर’ पत्रिका का संपादन (1965-70)। ‘समकालीन सृजन’ पत्रिका का संचालन।

वृत्ति :


व्यवसाय एवं लेखन।

संपर्क :


20, बालमुकुंद मक्कर रोड, कोलकाता-700007।