मध्य प्रदेश के 37 जिले सूखाग्रस्त

Submitted by admin on Wed, 08/19/2009 - 08:54
Source
अगस्त 18, 2009 / thatshindi.oneindia.in
दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में सोमवार को प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के 10 जिलों में ही सामान्य वर्षा हुई है। 34 जिलों में 20 से 59 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। 25 प्रतिशत से कम वर्षा वाले जिलों की स्थिति गंभीर है। इन्हें सरकार ने सूखाग्रस्त करार दिया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस सूखे की स्थिति से निपटने के लिए 11669 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि प्रदेश में कम वर्षा के कारण धान उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत तक की कमी का अनुमान है। 20 अगस्त तक पर्याप्त वर्षा न होने पर यह नुकसान 60 प्रतिशत तक हो सकता है।