सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
............................... के प्राथमिक विद्यालय के मध्याहन भोजन योजना के सम्बंध् में सूचना के अधिकार के तहत निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराएं:
1. उपरोक्त विद्यालय में मध्याहन भोजन योजना का विवरण निम्नलिखित ब्यौरे के साथ दें:
(क) दिनांक............से..............के दौरान उपरोक्त स्कूल को उपलब्ध कराई गई खाद्य-सामग्री का विवरण (मासिक ब्यौरे के साथ) उपलब्ध कराएं।
(ख) विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार उपरोक्त खाद्य-सामग्री कितने विद्यार्थियों को वितरित की जानी थी?
(ग) यह खाद्य-सामग्री किस राशन दुकानदार/एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध करायी गई?(घ) उपरोक्त दुकान/एजेंसी का चुनाव किस प्रकार किया गया? इस सम्बंध् में सरकार द्वारा जारी किये गये सभी नियमों/आदेशों/दिशा-निर्देशों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं।
(ड.) इस दौरान विभाग द्वारा विद्यालय को खाद्य-सामग्री उपलब्ध कराने से सम्बंधित सभी आदेशों की प्रमाणित प्रतियां भी उपलब्ध कराएं।
2. मध्याहन भोजन योजना को बेहतर ढ़ंग से लागू कराने एवं गुणवत्ता बनाये रखने से सम्बंधित सरकार व विभाग द्वारा जारी शासनादेशों/दिशानिर्देशों कि प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराएं।
3. मध्याहन भोजन योजना में कालाबाजारी/भ्रष्टाचार आदि के रोकथाम के लिए विभाग द्वारा की गई व्यवस्था से सम्बंधित सभी दिशानिर्देशों/नियमों/कानूनों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराएं।
4. दिनांक...........से..............के दौरान उपरोक्त विद्यालय से क्या विभाग को मध्याहन भोजन योजना के सम्बंध् में कोई शिकायत प्राप्त हुई है? यदि हां, तो शिकायतकर्ता का नाम, पता, शिकायत पर की गई कार्यवाही का विवरण एवं यदि इस सम्बन्ध में कोई जांच की गई है तो जांच रिपोर्ट की प्रति भी उपलब्ध कराएं।
5. मध्याहन भोजन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत खाद्य-सामग्री यदि किसी कारणवश किसी विद्यालय द्वारा उपयोग नही की जाता है तो उस खाद्य-सामग्री के निष्पादन की विभाग ने क्या व्यवस्था की है? इससे सम्बंधित नीतियों/दिशा-निर्देशों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराएं।
6. मध्याहन भोजन योजना से सम्बंधित विभिन्न नियमो, निर्देशों, आदेशों एंव सर्कुलर की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं।
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
भवदीय
नाम:
पता:
फोन नं:
संलग्नक:
(यदि कुछ हो)
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
............................... के प्राथमिक विद्यालय के मध्याहन भोजन योजना के सम्बंध् में सूचना के अधिकार के तहत निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराएं:
1. उपरोक्त विद्यालय में मध्याहन भोजन योजना का विवरण निम्नलिखित ब्यौरे के साथ दें:
(क) दिनांक............से..............के दौरान उपरोक्त स्कूल को उपलब्ध कराई गई खाद्य-सामग्री का विवरण (मासिक ब्यौरे के साथ) उपलब्ध कराएं।
(ख) विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार उपरोक्त खाद्य-सामग्री कितने विद्यार्थियों को वितरित की जानी थी?
(ग) यह खाद्य-सामग्री किस राशन दुकानदार/एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध करायी गई?(घ) उपरोक्त दुकान/एजेंसी का चुनाव किस प्रकार किया गया? इस सम्बंध् में सरकार द्वारा जारी किये गये सभी नियमों/आदेशों/दिशा-निर्देशों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं।
(ड.) इस दौरान विभाग द्वारा विद्यालय को खाद्य-सामग्री उपलब्ध कराने से सम्बंधित सभी आदेशों की प्रमाणित प्रतियां भी उपलब्ध कराएं।
2. मध्याहन भोजन योजना को बेहतर ढ़ंग से लागू कराने एवं गुणवत्ता बनाये रखने से सम्बंधित सरकार व विभाग द्वारा जारी शासनादेशों/दिशानिर्देशों कि प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराएं।
3. मध्याहन भोजन योजना में कालाबाजारी/भ्रष्टाचार आदि के रोकथाम के लिए विभाग द्वारा की गई व्यवस्था से सम्बंधित सभी दिशानिर्देशों/नियमों/कानूनों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराएं।
4. दिनांक...........से..............के दौरान उपरोक्त विद्यालय से क्या विभाग को मध्याहन भोजन योजना के सम्बंध् में कोई शिकायत प्राप्त हुई है? यदि हां, तो शिकायतकर्ता का नाम, पता, शिकायत पर की गई कार्यवाही का विवरण एवं यदि इस सम्बन्ध में कोई जांच की गई है तो जांच रिपोर्ट की प्रति भी उपलब्ध कराएं।
5. मध्याहन भोजन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत खाद्य-सामग्री यदि किसी कारणवश किसी विद्यालय द्वारा उपयोग नही की जाता है तो उस खाद्य-सामग्री के निष्पादन की विभाग ने क्या व्यवस्था की है? इससे सम्बंधित नीतियों/दिशा-निर्देशों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराएं।
6. मध्याहन भोजन योजना से सम्बंधित विभिन्न नियमो, निर्देशों, आदेशों एंव सर्कुलर की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं।
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
भवदीय
नाम:
पता:
फोन नं:
संलग्नक:
(यदि कुछ हो)
Hindi Title
विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -
2 -
3 -