महीन समुच्चय/बारीक मिलावा (Fine aggregate Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) स्थूल समुच्चय के मध्य रिक्त स्थानों को भरने के लिये महीन समुच्चय का प्रयोग किया जाता है। इसकी माप प्रायः 4.5 मि. मी. और इससे कम होती है। महीन समुच्चय के रूप में प्रायः रेत का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह सरलतापूर्वक उपलब्ध होता है।