मीनाक्षी अरोरा

Submitted by admin on Fri, 12/18/2009 - 00:00

मीनाक्षी अरोरामीनाक्षी अरोराराजनीति शास्त्र से एम.ए.एमफिल के अलावा आपने वकालत की डिग्री भी हासिल की है। वर्तमान में आपको इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स लंदन की सदस्या होने का गौरव भी मिला है।


इंडिया वाटर पोर्टल हिंदी की संयोजिका के पद पर कार्य किया। फिलहाल पोर्टल पर मुक्त संपादन का कार्य कर रही हैं।आप ग्रीनपीस इंडिया संस्था की कंसल्टेंट है और ट्रस्ट फॉर रिसर्च ऑन अर्थ एंड इंवायरनमेंट की निदेशिका के पद पर कार्यरत हैं।


आपको यमुना रिवरकीपर का शीर्षक भी प्राप्त है। आप अमरीका स्थित वाटरकीपर एलांइस संस्था की सदस्या होने के साथ-साथ उसमें बोर्ड मेम्बर भी हैं और वाटर कीपर काउंसिल में इंटरनेशनल कमेटी की सदस्या बनकर इंटरनेशनल वाटरकीपर्स का प्रतिनिधित्व भी बोर्ड में कर रही हैं।



पर्या्वरणीय मुद्दों पर रूचि होने के कारण आपने न केवल अच्छे लेखन का कार्य किया है बल्कि फील्ड में कार्य करने वाली संस्थाओं, युवाओं और समुदायों को पानी पर ज्ञान वितरित करने और प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करने का कार्य भी समय-समय पर करके समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।

 

सम्मान और पुरस्कार

 

  • इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स लंदन की सदस्या के रूप में चयन 2017
  •  काकासाहेब कालेलकर पत्रकारिता पुरस्कार, 2016
  • द ग्रीन एप्पल एनवायर्नमेंट इंटरनेशनल अवार्ड 2013
  • वाटर चैम्पियन अवार्ड from WEF & IWA 2012
  • वाटरकीपर एलायंस में बोर्ड मेम्बर चुना गया  2011
  • वॉश मीडिया अवार्ड सर्टिफिकेट  2010
  • यूनेस्को वाटर डाइजेस्ट वाटर अवार्ड 2010


मीनाक्षी अरोड़ा की कलम से- आलेख पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें- मीनाक्षी अरोड़ा की कलम से

संपर्क- 09250725116/ 09654341225