मकर रेखा (Tropic of Capricorn) वह काल्पनिक रेखा है, जो धरातल पर विषुवत् रेखा से लगभग 23½ की कोणात्मक दूरी पर इसके समांतर दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है। यह विषुवत् रेखा से लगभग 2,600 किमीo दूर है। 22 दिसंबर को जब सूर्य की किरणें इस रेखा पर लंबवत् पड़ती हैं, उस समय सूर्य के मकर राशि में स्थित होने के कारण इस रेखा को मकर रेखा कहते हैं। दक्षिणी गोलार्द्ध मे स्थित होने के कारण इसपर स्थल की अपेक्षा जल का भाग अधिक पड़ता है। यह अफ्रीका के दक्षिणी भाग तथा दक्षिणी अमरीका, ऑस्ट्रेलिया एवं मैडागैस्कर द्वीप के मध्य से जाती है। इसकी संपूर्ण लंबाई लगभग 36,700 किमीo है। ऑस्ट्रेलिया के रॉकहैंपटन तथा एलिस स्प्रिंग और दक्षिणी अमरीका के रीओ डे जानेरो तथा साउंम पौलू नगर इस रेखा के निकट स्थित हैं। [नर्मदेवर प्रसाद]
Hindi Title
विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -
बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -
2 -
3 -