श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव (आइएएस) साहित्यकार, लेखक और चिन्तक भी हैं। पानी संचय से आपका पुराना अनुराग रहा है। पानी सहित अन्य विविध विषयों पर आपकी आठ से ज्यादा किताबें प्रकाशित हो चुकी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में पानी पर आपके अनुभवों को यहां प्रकाशित किया जा रहा है।