मंगलेश डबराल

Submitted by admin on Sun, 12/15/2013 - 11:41

(16 मई, 1948)


जन्म स्थान :


टिहरी गढ़वाल।
हिंदी के प्रमुख कवि, पत्रकार एवं अनुवादक।

प्रमुख कृतियां :


‘पहाड़ पर लालटेन’, ‘घर का रास्ता’, ‘हम जो देखते हैं’, ‘आवाज भी एक जगह है’ (सभी कविता-संग्रह); ‘एक बार आयोवा’ (यात्रा-डायरी); ‘लेखक की रोटी’ (गद्य-संग्रह)। विश्व कविता से बेर्टोल्ट ब्रेस्ट, पाब्लो नेरूदा इत्यादि अनेक भाषाओं के कवियों का हिंदी में अनुवाद। कला, रंगमंच, फिल्म आदि पर भी टिप्पणियां-समीक्षाएं। अनेक बार विदेश यात्राएं और अनेक कविताएं देशी-विदेशी भाषाओं में अनूदित।

वृत्ति :


पत्रकारिता : ‘हिंदी पैट्रियट’, ‘प्रतिपक्ष’, ‘आसपास’, ‘पूर्वग्रह’, ‘अमृत प्रभात’ के बाद इन दिनों दिल्ली से प्रकाशित दैनिक पत्र ‘जनसत्ता’ में सहायक संपादक। साहित्य अकादमी समेत पहल सम्मान, श्रीकांत वर्मा पुरस्कार और शमशेर सम्मान जैसे और भी अनेक सम्मान।

संपर्क :


337, निर्माण अपार्टमेंट्स, मयूर विहार, फेस I, दिल्ली-110092।