Mangrove in hindi

Submitted by Hindi on Thu, 09/30/2010 - 16:17
गरान, मेंग्रोव
एक विशेष प्रकार की वनस्पति जो मुख्यतः दलदल वाले स्थानों (जैसे सुंदरवन) में पाई जाती है। इन वनस्पतियों की विशेषता यह है कि इनमें तने और शाखाओं से निकलने वाली अवस्तंभ मूलों (स्टिल्ट रूट) के अतिरिक्त नीचे जड़ों से पानी की सतह के ऊपर ठूँठ की तरह निकलने वाले श्वसन मूल (न्यूमेटोफोर) होते हैं। इनमें जरायुजता (वीवीपैरी) अवस्था भी दिखाई देती है, अर्थात फलों के वृक्ष पर लगे रहते ही अंकुरण क्रिया आरंभ हो जाती है तथा बीजपत्राधार (हाइपोकोटाइल) पर्याप्त लंबाई तक वृद्धि कर लेता है।