मैंग्रोव वन in Hindi (Mangrove Forest in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Wed, 06/15/2022 - 11:18

मैंग्रोव वन in Hindi (Mangrove Forest in Hindi)

मैंग्रोव वन - (पुं.) (तत्.) - भू. समुद्र या नदी के किनारों पर (विशेषकर नदी-मुहानों पर) पनपने वाले ऐसे वृक्षों का समूह जिनकी जड़ें फैली हुई होती हैं और इस प्रकार वे मिट्टी की रक्षा करती हैं तथा इस प्रक्रिया से स्थलीय सीमा का विस्तार होता रहता है। टि. भारत में ऐसे वन पश्‍चिम बंगाल के सुंदर वन तथा अंडमान, निकोबार के द्वीप समूहों में पाए जाते हैं। ये समुद्र में ज्वार या सुनामी आने पर लहरों की तीव्रता/प्रहार को कम कर देते हैं।