Manihari River in Hindi

Submitted by Hindi on Thu, 12/23/2010 - 16:09
• यह नदी छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर ज़िले के उत्तर-पश्चिम में लोरमी पठार के सिंहावल नामक स्थल से निकलती है।
• यह दक्षिण-पूर्व भाग मे बिलासपुर तथा मुंगेली तहसील की सीमा बनाती हुई प्रवाहित होती है।
• मनियारी की सहायक नदियाँ आगर, छोटी नर्मदा तथा घोंघा हैं।
• इनके उदगम मुखण्डा पहाड़ बेलपास के कुण्ड से तथा लोरमी के पहाड़ी क्षेत्र हैं।
• छोटी नर्मदा का उदगम बेलपा इस क्षेत्र का पवित्र स्थल माना जाता है।
• मनियारी नदी पर खुड़िया अथवा मनियारी जलाशय का निर्माण किया गया है।

Hindi Title

मनियारी नदी