Marsh in hindi

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 14:36

कच्छः
एक नमी वाला तथा प्रयः कीचड़ से भरा हुआ, जलाक्रांत भू-क्षेत्र जिसमें घास, जलबेंत या अन्य शाकीय पौधों की भरमार होती है। कच्छ मुख्यतः घास या घास जैसे पौधों से भरा रहता है जबकि अनूप (Swamp) बड़े-बड़े वृक्षों से भरपूर होता है। ज्वार-भाटों के प्रभाव तथा लवण-अलवण जलकी विद्यमानता के अनुसार कच्छ की भिन्न-भिन्न किस्मों में भेद किया जा सकता है।