मरुस्थलीकरण का अर्थ और परिभाषा (Meaning and definitions of Desertification)
मरुस्थलीकरण - (पुं.) (तत्.) - वह प्रक्रिया जिसके कारण ज़मीन के अंदर का पानी समाप्त हो जाए या इतना नीचे चला जाए कि प्रयोग न किया जा सके। परिणामस्वरूप उस स्थान की वनस्पति नष्ट हो जाती है और वह ज़मीन मरुभूमि में परिवर्तित हो जाती है और कृषि के योग्य नहीं रह पाती। exsiccation
मरुस्थल - (पुं.) (तत्.) - भौगोलिक दृष्टि से वह निर्जल भू-भाग जो पूर्णतया रेतीला होता है तथा बहुत कम वर्षा होने के कारण वनस्पति नाममात्र को कहीं-कहीं दिखाई देती है। पर्या. रेगिस्तान, मरुदेश, मरुभूमि। जैसे: मरुस्थल में यातायात का एकमात्र साधन ऊँट ही है।