मसूराकार मेघ (Lenticular cloud or lenticulars)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 10:00
लेन्स की आकृति वाले (lens shaped) मेघ जो पर्वतीय भागों में भवंर वाली हवाओं द्वारा उत्पन्न होते हैं। इनके किनारे स्पष्ट होते हैं तथा इनके बीच-बीच में छोटे-छोटे मेघ दृष्टिगोचर होते हैं। अधिकांशतः फान पवन के साथ इस प्रकार के मेघ पाये जाते हैं।

अन्य स्रोतों से

Lenticular cloud in Hindi (मसूराकार मेघ)


लैंस के आकार का मेघ, जो अधिकांशतः पहाड़ियों अथवा पर्वतों के ऊपर दृष्टिगोचर होता है। इसके किनारे स्पष्ट होते हैं, और अनेक लघु मेघ (जिनसे यह बनता है) इसके बीच से बहते हुए देखे जाते हैं। इस प्रकार के मेघ अधिकांशतः फोह्न पवन के साथ आया करते हैं।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -