मत्तुर (Mettur) भारत में मद्रास राज्य के सेलम जिले में, सेलम से 26 मील पश्चिम, कावेरी औद्योगिक केंद्र है, जहाँ वस्त्र, चीनी, साबुन, शोरा, उर्वरक, सीमेंट एवं वनस्पति घी का निर्माण तथा मछलियों की डिब्बाबंदी के उद्योग धंधे होते हैं। इन कारखानों को मेत्तुर विद्युत् गृह से बिजली प्राप्त होती है। यहाँ कावेरी नदी पर एक 5,300 फुट लंबा और 176 फुट ऊँचा बाँध बनाकर जलविद्युत् उत्पन्न की जाती है। इरोड नामक स्थान पर इस योजना को पाइकारा पारेषण (Transmission) प्रणाली द्वारा संबद्ध कर दिया गया है। मेत्तुर बाँध के जलाशय से ग्रैंड अनीकट ओर वाडावार नहरें निकाली गई हैं, जिनसे कावेरी डेल्टा एवं तंचाबूर जिले में सिंचाई होती है। मेत्तुर की जनसंख्या 27,698 (1961) है। [राजेंद्रप्रसाद सिंह]
Hindi Title
विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -
बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -
2 -
3 -