मुकुटधर पांडेय

Submitted by admin on Mon, 12/09/2013 - 12:06

(30 सितंबर, 1895)


जन्म-स्थान :


बालपुर, जिला बिलासपुर, म.प्र.।

शिक्षा :


कॉलेज की प्रारंभिक शिक्षा अधूरी छोड़ी।

जबलपुर की पत्रिका ‘श्री शारदा’ में ‘छायावाद’ शीर्षक लेखमाला द्वारा हिंदी में युगांतरकारी काव्य आंदोलन का प्रारंभ।

प्रमुख कृतियां :


‘पूजा फल 1916 (1909 से 1915 तक की कविताएं), ‘लच्छमा’ : अनूदित उपन्यास 1917 (1915, जून में लिखित), ‘हृदयदान’ (कहानी) 1918, ‘परिश्रम’ (निबंध-संग्रह)1917, ‘शैलबाला’ : अनूदित उपन्यास 1916, ‘मामा’ : अनूदित उपन्यास 1918, ‘छायावाद एवं अन्य निबंध’ 1983, ‘अस्मृति पुंज’ 1983, ‘मेघदूत का छत्तीसगढ़ी अनुवाद’, ‘छायावाद एवं अन्य श्रेष्ठ निबंध’, ‘विश्वबोध’ (काव्य संकलन) संपादक : डॉ. बलदेव,1984 आदि।

1919 से 1929 तक अध्यापकी। 1931 से 1937 तक रायगढ़ के नटवर हाईस्कूल में अध्यापक। 1937 से 1940 तक रायगढ़ स्टेट में द्वितीय श्रेणी दंडाधिकारी।
पद्मश्री. डी.लिट. एवं साहित्य वाचस्पति की उपाधियों से सम्मानित।

दिवंगत।