मौसम क्या होता है परिभाषा हिंदी में (What is the weather? definition in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Wed, 06/15/2022 - 11:06

मौसम क्या होता है परिभाषा हिंदी में (What is the weather? definition in Hindi)

मौसम/मौसिम - (पुं.) (अर.) - 1. पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा करते समय सूर्य की किरणें अलग-अलग कोणों से पड़ने के कारण पृथ्वी पर होने वाला जलवायु संबंधी नियमित प्रभाव। ऋतु, जैसे: गर्मी, वर्षा, वसंत आदि। season 2. वर्षा, वायु आदि के कारण होने वाला अस्थाई प्रभाव। weather जैसे: मौसम खराब हो गया। 3. फ़सल/फलों का काल जैसे: आम का मौसम। 4. समय, व़क्‍त-मौसम बुरा है।