Mica in hindi

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 15:23

अभ्रकः
आस्तरवत् (चादर सदृश) संरचनाओं से युक्त, फिलोसिलिकेटों से संघटित एक खनिज वर्ग जिसके खनिज अधिकांशतः एकनताक्ष (monoclinic) होते हैं। इस वर्ग के खनिजों में परिपूर्ण आधार विदलन उनकी एक विशेषता है। इसका सामान्य रासायनिक सूत्र (K,Na,Ca) (Mg,Fe,Li,A1)2-3 (A1,Si)4O10(OH,F)2 है और इसकी कुछ महत्वपूर्ण किस्में निम्नलिखित हैः मस्कोवाइट (पोटाश अभ्रक) लेपिडोलाइट (लिथियम अभ्रक), बायोटाइट (लोह-मैग्नीशियम अभ्रक), फ्लोगोपाइट (मैग्नीशिया अभ्रक) तथा लेपिडोमेंलेन (लोह अभ्रक)।