Microseism in hindi

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 15:38

सूक्ष्म भूकंपः
भू-पर्पटी में लगभग सतत एवं अल्प तीव्रता वाला एक कंपन जिसे सुग्राही भूकंप-लेखी (sensitive seismograph) से ज्ञात किया जा सकता है। इस प्रकार के कंपन भू-अंतरंग के विक्षोभों से घटित न होकर अन्य बाह्य कारणों जैसे औद्योगिक निर्माण कार्यों, भग्रेर्मियों (breakers) आदि से प्रतिफलित हो सकते हैं।