मीर आलम टैंक नामक झील हैदराबाद से 8 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। इस झील का निर्माण हैदराबाद के निजाम के प्रधानमंत्री श्री आलम सालार जंग प्रथम ने करवाया था। इसके पास 300 एकड़ ऊंची नीची जमीन में नेहरू चिड़ियाघर बनाया गया है- जो दक्षिण-पूर्वी एशिया में अपने ढंग का एकमात्र दर्शनीय स्थल है।
Hindi Title
मीर आलम टैंक
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -