मिट्टी क्या है (What is Soil)
मिट्टी - (स्त्री.) (तद्.<मृतिका) - सा.अर्थ 1. भूमि के ऊपरी तल का वह भूरा, कोमल, सूखा चूर्ण जैसा पदार्थ जिसमें पेड़-पौधे उगते हैं और जो उड़कर शरीर, कपड़े आदि को मैला कर देते हैं। भू. वि. जैव तथा अजैव प्रक्रमों के फलस्वरूप भू-पृष्ठ पर निर्मित पदार्थ जिसमें वनस्पतियाँ उग सकती हैं। पर्या. मृदा soil, माटी, धूल। ला.अर्थ मृत देह, शरीर पंच तत् वों में से पहला जो पृथ्वी तत् व से बना है। मुहा. (i) मिट्टी में मिला देना-बरबाद करना। (ii) मिट्टी का माधो-मूर्ख या अयोग्य व्यक्ति। (iv) मिट्टी उठना-शव की अर्थी लाना।