बंगलौर की मोती झील पहाड़ियों के आंचल में मोती की तरह जड़ी लगती है। इसका नीला-शांत जल मोतियों की तरह ही झिलमिलाता हुआ अपनी आभा दर्शाता है। दो पहाड़ी झरनों का पानी बांध द्वारा इस झील में आता रहता है। इस पर करीब नौ सौ साल पहले बांध का निर्माण हुआ था। Hindi Title मोती झील अन्य स्रोतों से संदर्भ 1 - 2 - Show comments