मृत सागर कहाँ स्थित है (Where is the Dead Sea located)
मृतसागर - (पुं.) (तत्.) - इज़रायल और जॉर्डन देश के मध्य में स्थित नमक का सागर, जिसकी लंबाई लगभग 74 कि.मी. और चौड़ाई लगभग 16 कि.मी है। इसके जल का स्तर समुद्र के जलस्तर से लगभग 390 मीटर नीचे है। टि. उसकी विशेषता यह है कि उसमें नमक की मात्रा इतनी अधिक होती है कि उसमें आराम से लेटे मृतक की तरह तैर सकते हैं। इसके एक लीटर पानी में 300 ग्राम नमक मिलता है। इसमें कोई जीव नहीं पाया जाता। dead sea