मुहाना किसे कहते हैं (in Hindi)
मुहाना - (पुं.) (तद्.<मुँह) - वह स्थान जहाँ नदी समुद्र में मिलती है। पर्या. नदी मुख। जैसे: गंगा का समुद्र में मिलना=गंगासागर। टि. नदी के मुहाने पर कई धाराओं में बँटा जलोढ़ भूमि का त्रिभुज की तरह दिखाई पड़ने वाला भू-भाग (mouth of the river) डेल्टा कहलाता है।