मुक्त प्रपात मिश्रक (ढोल के आकार का) (Free fall mixer (drum type) Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) एक क्षैतिज अथवा आनत कक्ष पर घूमने वाला ढोल के आकार का मुक्त प्रपात मिश्रक जिसके अन्दर ब्लेडों की एक श्रृंखला लगी हो। मिश्रण क्रिया, ढोल के घूमने पर मिश्रण के प्रत्येक भाग के बारी-बारी से उत्थापन और प्रत्येक परिक्रमण की किसी विशेष अवस्था में अवपातन या ढोल के तल की ओर अग्रसर होने की क्रिया द्वारा होती है। तल में मिश्रण का यह भाग अन्य अवयवों से निरन्तर बदलते हुए क्रम में मिलकर एक समांग मिश्रण बना देता है। मिश्रण ढोल को उचित गियर अवस्था द्वारा एक हैन्डिल से घुमाया जाता है।